श्री बालाजी चालीसा श्री बालाजी चालीसा, जानें महत्व और लाभ... !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! श्री बालाजी चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। हनुमान जी की कृपा से सिद्धि-बुद्धि,धन-बल और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है। श्री बालाजी महाराज के प्रभाव से इंसान धनी बनता है, वो तरक्की करता है। वो हर तरह के सुख का भागीदार बनता है, उसे कष्ट नहीं होता। भगवन बालाजी की कृपा पाने के लिए हर दिन पाठ करें - खास तौर पर मंगलवार और शनिवार को... ॥ श्री बालाजी चालीसा ॥ ॥ दोहा ॥ श्री गुरु चरण चितलाय के धरें ध्यान हनुमान । बालाजी चालीसा लिखे “ओम” स्नेही कल्याण ॥ विश्व विदित वर दानी संकट हरण हनुमान । मेंहदीपुर में प्रगट भये बालाजी भगवान ॥ ॥ चौपाई ॥ जय हनुमान बालाजी देवा । प्रगट भये यहां तीनों देवा ॥१॥ प्रेतराज भैरव बलवाना । कोलवाल कप्तानी हनुमाना ॥२॥ मेंहदीपुर अवतार लिया है । भक्तों का उद्धार किया है ॥३॥ बालरूप प्रगटे हैं यहां पर । संकट वाले आते जहां पर ॥४॥ डाकिनी शाकिनी अरु जिंदनीं । मशान चुड़ैल भूत भूतनीं ॥५॥ जाक
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।