अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं — भक्तिपूर्ण भजन, लिरिक्स और अर्थ अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं — एक भक्तिपूर्ण भजन... "अच्युतम् केशवं कृष्ण दामोदरम्" एक बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय भक्ति भजन है, जो भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न नामों और लीलाओं की स्तुति करता है। यह भजन कृष्ण भक्ति में प्रेम, माधुर्य और आनंद का अद्भुत संचार करता है। अच्चुतम केशवं — भजन अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता है भगवान सोते नहीं, माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कह...
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।