श्री बाबा बागेश्वर चालीसा - संकट, रोग, शत्रु बाधा से मुक्ति श्री बाबा बागेश्वर चालीसा... यह रहा श्री बाबा बागेश्वर चालीसा का एक श्रद्धापूर्वक रचित संस्करण, जो उनके चमत्कारों, श्रद्धा, भक्ति और न्यायप्रिय स्वरूप को समर्पित है। इस चालीसा का पाठ श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से मनोकामनाओं की पूर्ति , रोग , संकट , शत्रु बाधा और दरबार में न्याय प्राप्त करने हेतु अत्यंत प्रभावी माना गया है। इसे मंगलवार व शनिवार को विशेष रूप से पढ़ना लाभकारी होता है। ॥ श्री बाबा बागेश्वर चालीसा ॥ (हनुमान जी के बागेश्वर धाम स्वरूप की महिमा) ॥ दोहा ॥ जय बागेश्वर धाम के, बाबा संकटमोचन। ध्यान तुम्हारा लेत ही, कटे सकल संताप।। ॥ चौपाई ॥ जय जय बाबा बागेश्वर धारी। संकट मोचन महा बलभारी॥ दीन-दुखी के तुम हितकारी। बोलो ‘जय श्रीराम’ पुकारो प्यारे॥ ध्यान लगाए जो मन लाया। सच्चे भाव से शीश नवाया॥ मनवांछित फल सब पाता। दुख-दरिद्र न उसके पास आता॥ धर्म रचाया तुमने प्यारे। वचन तुम्हारे सत्य हमारे॥ श्रीराम कार्य निरंतर करते। भूत...
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।