Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

Bhagavaan Shiv ke in mantron ka jap karane se - शिव के मंत्रों का जप

शिव के मंत्रों का जप भगवान शिव के इन मंत्रों का जप करने से मिलती है गंभीर रोगों से रक्षा... सोमवार के दिन भगवान शिव का पूजन करना, शिवाभिषेक करना, बेलपत्र, धतूरे का फल अर्पित करना आदि कर्म अति शुभ माने जातें है। भागवन शिवजी के कुछ ऐसे सिद्ध व सरल मंत्र भी है जिनका नियमित जप करने से साधक की इच्छाएं पूर्ण होती है। सोमवार को करें शिव अभिषेक... ।। ॐ नमः शिवाय ।। भगवान शिव के इस मन्त्र की महिमा का गुणगान करना कठिन है, इस मंत्र का जप करने से जातक को हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। किसी रोग या बीमारी से पीड़ित होने पर, वैवाहिक जीवन में कलह रहने पर या परिवार में कलह रहने पर भगवान शिव के इस प्रिय मंत्र ॐ नमः शिवाय का जप करने से लाभ होता है। ।। महामृत्युंजय मंत्र ।। ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ ।। वेद शास्त्रों में महामृत्युंजय मंत्र को बहुत ही शक्तिशाली माना गया है, अकाल मृत्यु का भय होने पर, गंभीर रोग से पीड़ित होने पर या मोक्ष की प्

5 Most Influential Mantras of the Surya Dev (सूर्य देव)

सूर्य का सबसे प्रभावशाली मंत्र सूर्य देव के 5 सबसे प्रभावशाली मंत्र... धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रतिदिन सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से मनुष्य को लाभ जरूर मिलता है। लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आप प्रत्येक रविवार जो सूर्यदेव का ही दिन है, सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का जाप करते हैं तो सूर्य देव आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। हम आपको सूर्य देव के कुछ मंत्रों की जानकारी दे रहे हैं जिनका जाप हर रविवार या प्रत्यके दिन 108 बार करना चाहिए। सूर्य देव मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:। ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ। ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:। घ्यान दे ! किसी मंत्र का जाप करने से तब फल मिलता है तब उसका उच्चारण सही और साफ मन से किया जाए। Related Pages: सूर्य अष्टोत्तर शतनामावली स्तोत्रम् आदित्य हृदय स्तोत्र - ततो युद्धपरिश्रान्तं समरे श्रीसूर्य चालीसा जानें महत