मेहन्दीपुर बालाजी की आरती मेहन्दीपुर बालाजी की आरती... मेहन्दीपुर बालाजी की आरती सुबह-श्याम सभी करने से सभी प्रकार के दुष्ट और काली नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है। मेहन्दीपुर बालाजी को भी हनुमान जी का ही रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है की मेहन्दीपुर बालाजी के धाम में आने से सभी प्रकार के नकारात्मक काली शक्तियों से मुक्ति मिल जाती है। मेहन्दीपुर बालाजी के धाम में हर साल लाखों भक्त आतें हैं, और बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद पाते है। || मेहन्दीपुर बालाजी की आरती || ॐ जय हनुमत वीरा, स्वामी जय हनुमत वीरा। संकट मोचन स्वामी, तुम हो रनधीरा ॥ ॐ जय हनुमत् वीरा……. पवन पुत्र अंजनी सूत, महिमा अति भारी। दुःख दरिद्र मिटाओ, संकट सब हारी ॥ ॐ जय हनुमत् वीरा……. बाल समय में तुमने, रवि को भक्ष लियो। देवन स्तुति किन्ही, तुरतहिं छोड़ दियो ॥ ॐ जय हनुमत् वीरा……. कपि सुग्रीव राम संग मैत्री करवाई। अभिमानी बलि मेटयो कीर्ति रही छाई ॥ ॐ जय हनुमत् वीरा……. जारि लंक सिय-सुधि ले आए, वानर हर्षाये। कारज कठिन सुधारे, रघुबर मन भाये ॥ ॐ जय हनुमत् वीरा……. शक्ति
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।