भारत में राष्ट्रीय उद्यानों की हिंदी सूची भारत में राष्ट्रीय उद्यानों की सूची... राष्ट्रीय उद्यान (National park) सूची को ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि सामान्य जागरूकता विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे एसएससी, आरआरबी, बैंक आदि परीक्षाओं के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा के उम्मीदवारों को भी राष्ट्रीय उद्यान (National park) से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। राष्ट्रीय उद्यान क्या होता है? राष्ट्रीय उद्यान (National park) ऐसा उद्यान या अन्य क्षेत्र होता है, जिसे सरकार द्वारा संरक्षित या एक ऐसा क्षेत्र जहां विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों एवं वनस्पतियों का संरक्षण किया जाता है राष्ट्रीय उद्यान कहलाता है। अलग-अलग देश अपने राष्ट्रीय उद्यानों के लिए अलग-अलग नीतियाँ रखते हैं लेकिन लगभग सभी में क्षेत्रों के वन्य जीवन को आने वाली पीढ़ीयों के लिए संरक्षित रखना एक मुख्य ध्येय होता है। राष्ट्रीय उद्यान की बात की जाए तो भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान हेली नेशनल पार्क था जिसे अब जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जाना जाता है इसकी स्थाप
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।