जानें भगवान भोले नाथ पर चढ़ने वाले भांग के औषधीय गुण जानें भगवान भोलेनाथ पर चढ़ने वाली भांग के अद्भुत औषधीय गुण... वैदिक परंपरा और आयुर्वेद दोनों दृष्टियों से — भांग (Cannabis indica) भगवान शिव को अर्पित की जाने वाली एक प्रमुख पवित्र वस्तु है। शास्त्रों में कहा गया है कि जब समुद्र मंथन हुआ, तो विष के प्रभाव से उत्पन्न उलझन और ताप को कम करने हेतु भगवान शिव ने भांग का सेवन किया और वह "औषधियों के अधिपति" कहलाए। भांग के पौधे की पत्तियों को पीस कर भांग तैयार की जाती है। भांग "आयुर्वेदिक चिकित्सा" में अहम भूमिका निभाता है, इसका प्रयोग बहुतायत से स्वास्थ्य, हल्के नशे तथा दवाओं के लिए किया जाता है। यदि आप भांग को उबालकर पीते हैं तो फिर इसके फायदे दोगुने बढ़ जाते हैं। भारत में भांग के पौधे अपने आप पैदा हुए और सभी जगह पाये जाते हैं। भांग के पौधे विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल में प्रचुरता से पाया जाता है। भांग को भगवान शंकर पर भी चढ़ाया जाता है। शिवरात्री में भांग पीकर मस्त होने का मजा सब लेना पसंद करते है। आज हम इस आर्टिकल में भांग क...
जीवने यत् प्राप्तम् तदर्थं कृतज्ञतां धारयतु, यत् न प्राप्तम् तदर्थं धैर्यं धारयतु।