Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

dattatreya-chalisa-niyam-aur-vidhi

संपूर्ण श्री दत्तात्रेय चालीसा | दिगम्बर दत्तगुरु की कृपा पाने का पवित्र पाठ श्री दत्तात्रेय चालीसा... दत्तात्रेय चालीसा — त्रिमूर्ति स्वरूप दत्तगुरु को समर्पित पवित्र पाठ, जो भक्ति, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति हेतु विधिपूर्वक पढ़ा जाता है। परिचय श्री दत्तात्रेय चालीसा भगवान दत्तात्रेय (ब्रह्मा, विष्णु, महेश का एकात्म रूप) की स्तुति का दीपक है। यह पाठ श्रद्धा और नियमित अभ्यास से आंतरिक शांति, आत्मिक शक्ति और जीवन की अनेक समस्याओं से मुक्ति दिलाने में सहायक माना जाता है। ॥ श्री दत्तात्रेय चालीसा पाठ ॥ ज्ञान, भक्ति, वैराग्य और मोक्ष के प्रदाता — त्रिदेव स्वरूप श्री दत्तगुरु को समर्पित दिव्य चालीसा || श्रीगणेशाय नमः || श्रीदत्तगुरु के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम। रक्षा करो हे दत्त प्रभु, रख लो अपनी शरण॥ ॥ श्री दत्तगुरु स्तुति ॥ जयति जयति दत्तात्रेय, स्वामी दिगम्बर जय। आदि ब्रह्मा, मध्यम विष्णु, देवा महेश्वर जय॥ जयति जयति त्रिम...